abslm 12/07/2021एस• के• मित्तल सफीदों :
सफीदों शहर के वार्ड 6 व वार्ड 4 स्थित दो घरों में चोरी होने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां का मुआयना किया। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में वार्ड 6 निवासी दिलबाग ने कहा कि वह किराए के मकान में रहता है तथा गरीब आदमी है। चोर मेरे जीवनभर की कमाई चोरी करके ले गए। रात्रि को अज्ञात व्यक्ति घर में घुस गए और घर में सामान, रूपए व जेवरात पर हाथ साफ कर गए। उसने बताया कि चोर उसके घर से सोने-चांदी के गहने, 3 मोबाईल फोन व 25 हजार रूपए की नकदी चुराकर ले गए। वहीं दूसरी शिकायत में वार्ड 4 निवासी बोबी सिंह ने कहा कि वह घर पर ही मोबाईल रिपेयरिंग का काम करता है। पूरा परिवार दरवाजे बंद करके सो गया था। सुबह उठकर देखा कि जिस कमरे मे मैं मोबाईल रिपेयरिंग का काम करता हुं उस कमरे का सामान बिखरा हुआ था। चोर उसके घर से मोबाईल फोन व सोने की अगुठी चुराकर ले गए। दोनों शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिए हैं।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है