AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

रंजिशन चाकू मारकर किया घायल, मामला दर्ज।

abslm 14/07/2021एस• के• मित्तल सफीदों : 

सफीदों पुलिस ने एक व्यक्ति को रंजिशन चाकू मारकर घायल कर दिए जाने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव सरफाबाद निवासी बलजीत (27) ने कहा कि मैं शाम को अपने मकान में परिवार के साथ खाना खा रहा था कि उसी समय मेरे मकान में एकदम मेरा ससुर सतपाल, सास बाली देवी व साला अनुराग सफीदों से आए और मेरे साथ पहले की रंजिस रखते हुए एकदम मारपीट करने लगे तथा मारपीट के दौरान ही मेरे साले अनुराग ने अपने हाथों में लिए हुए चाकू से मेरे पेट पर वार किया। मैने मार दिया-मार दिया का शोर किया तो मेरी माता व मेरी दादी ने मुझे इन लोगों से छुटवाने कि कोशिश कि तो आस-पडौस के लोग आ गए। लोगों को आते देखकर मेरा साला अनुराग चाकू सहित मेरी सास व ससुर हमारे घर से बाहर चले गए। जाते-जाते उन्होंने कहा कि आज तो बच गया फिर मौका मिलेगा तो तेरे को जान से मार देंगे। घायलावस्था में बलजीत को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां पर डाक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रैफर कर दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 324, 452 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है