AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

धोखाधड़ी करके बैंक खाते से निकाले 60 हजार।

abslm 14/07/2021 एस• के• मित्तल सफीदों : 

सफीदों पुलिस ने बैंक खाते से धोखाधड़ी करके रूपए निकालने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव धर्मगढ़ निवासी गुरसेवक ने कहा कि उसका एचडीएफसी बैंक सफीदों शाखा में खाता है। सुबह मेरे मोबाइल पर करीब सवा 8 बजे मेरे खाते से तीन बार 20-20 हजार कुल 60 हजार रूपए निकलने के मैसेज प्राप्त हुए। मेरे खाते का एटीएम मेरे पास ही था और ना ही मैने किसी को एटीएम दिया। जब मैं बैंक में गया तो वहां से पता चला कि उसके पैसे रोहतक में निकले है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 379 व 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।



यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है