AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में गांव अंटा में खेल प्रतियोगिता आयोजित

abslm 30/8/2021 एस• के• मित्तल सफीदों :

नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में अजीत एकेडमी द्वारा उपमंडल के गांव अंटा में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बतौर अतिथि युवा आप नेता एवं समाजसेवी विकास कंसल एवं डीएएसएफआई छात्रसंघ के प्रदेशाध्यक्ष जयदीप सिंहमार ने शिरकत की। 

अतिथियों ने खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त करके प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि युवाओं एवं बच्चों को खेलो में बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपने गांव, प्रदेश व देश का नाम रोशन करना चाहिए। खेलों से मनुष्य का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। प्रतियोगिता में दौड़, कुश्ती, कबड्डी व अन्य खेल प्रतियोगिताएं करवाई गई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आए खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर पंकज धीमान, निशा, राहुल, आरती, शिव कुमार, प्रदीप, सतीश, दीपक, साजिद, साकिर व नवीन मौजूद थे।

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 


फोटो कैप्शन 2.: खिलाडिय़ों के साथ अतिथिगण।
फोटो कैप्शन 3.: समाजसेवी विकास कंसल को सम्मानित करते हुए आयोजक।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है