abslm 30/08/2021 एस• के• मित्तल सफीदों :
उपमंडल के गांव बहादुरगढ़ में डीएएसएफआई छात्रसंघ द्वारा विद्यार्थी प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संस्था के प्रदेशाध्यक्ष जयदीप सिंहमार रहे तथा अध्यक्षता छात्र नेता रवि नागर ने की। कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में प्रदेशाध्यक्ष जयदीप सिंहमार ने कहा कि शिक्षा से ही समाज की गरीबी और लाचारी को दूर किया जा सकता है। किसी भी देश व समाज की प्रगति शिक्षा के माध्यम से ही संभव है।
उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे शिक्षा व खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लें। उन्होंने कहा कि जिस भी विद्यार्थी को शिक्षा से संबंधित कोई भी समस्या आती है तो संस्था के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकता है तथा संस्था द्वारा उसे हरसंभव मदद दी जाएगी। इस मौके पर रवि नागर, कुलदीप सोलंकी, अमित सोलंकी, मा. विजेंद्र ऐंचरा कलां जी, कुल, निशा, सीमा, प्रदीप व सुल्तान मौजूद थे।यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
फोटो कैप्शन 1.: विद्यार्थियों का सम्मान करते हुए अतिथिगण व ग्रामीण।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है