abslm 28/9/2021 एस• के• मित्तल :
जिन पुलिस के द्वारा साइबर अपराधों से बचने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है जिसमें लोगों को जागरूक करते हुए साइबर ठगी से बचने के लिए प्रतिदिन एक पाठ पढ़ाया जाता है। आज इसी कड़ी में पाठ 10 में बताया गया है कि साइबर अपराधी द्वारा किसी महिला का फर्जी अकाउंट बनाकर फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से पीड़ित के साथ वीडियो चैट किया जाता है। साइबर अपराधी पीड़ित से वीडियो चैट पर अश्लील कार्य करने हेतु राजी कर लेता है।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
उसके पश्चात इस वीडियो चैट का स्क्रीन शॉट रिकॉर्ड कर लेता है। फिर पीड़ित को यह रिकॉर्ड किया गया वीडियो या स्क्रीनशॉट को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित से पैसे की मांग करता है।
बचाव के लिए सुझाव
1. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचें।
2. फेसबुक या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनजान लोगों के साथ वीडियो कॉल ना करें।
फोटो कैप्शन 5.: beware of Facebook blackmail scam


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है