AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

शहीदे-ए-आजम भगत सिंह के जन्मदिवस पर ब्राइट विजन संस्थान में कार्यक्रम आयोजित आज युवा वर्ग को नशे से दूर रहकर उनसे सीख लेने की जरूरत है : नरेश सिंह बराड़

abslm 28/9/2021 एस• के• मित्तल :

सफीदों के महात्मा गांधी मार्ग पर स्तिथ ब्राइट विजन संस्थान में शहीदे-ए-आजम भगत सिंह के जन्मदिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि समाजसेवी एवं शिक्षाविद् नरेश सिंह बराड़ ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के संचालक रंजोत विर्क ने की। वहीं एवीएस संगठन के अध्यक्ष अजित पाथरी विशेष तौर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह प्रतीमा पर पुष्प अर्पित करके उनको याद किया गया। अपने संबोधन में मुख्यातिथि नरेश सिंह बराड़ ने कहा कि शहीद भगत सिंह ने छोटी सी उम्र से ही देश को आज़ाद करवाने का जज्बा दिखाते हुए देश के ऊपर अपने प्राण न्योछावर कर दिए। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 

आज युवा वर्ग को नशे से दूर रहकर उनसे सीख लेकर आगे बढऩे की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह ने ही देश के नौजवानों में ऊर्जा का ऐसा गुबार भरा कि विदेशी हुकूमत को इनसे डर लगने लगा। भगत सिंह की दिलेरी की कहानियां आज भी हमारे अंदर देशभक्ति का जोश भरती है। अगर हम शहीदों की शिक्षाओं पर चलेंगे तो देश तरक्की करेगा। उन्होंने कहा कि उनकी याद को संजोए रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। शहीद भगत सिंह की वीरता व योगदान को शब्दों में वर्णित करना सम्भव नहीं है। देश को गुलामी की बेडिय़ों से मुक्त करने की उनकी तड़प और बलिदान को याद कर आज भी हर भारतवासी की आंखें नम हो जाती हैं।

फोटो कैप्शन 4.: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी नरेश सिंह बराड़। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है