ABSLM फरीदाबाद, 19 सितम्बर 2021 सुनील कुमार जांगड़ा.
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन एवं न्यायमूर्ति राजन गुप्ता के आदेशानुसार आज पूरे प्रदेश में जिला लेवल पर और सब डिविजन लेवल पर कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया।
इसी कड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण यशवीर सिंह राठौर के मार्गदर्शन में व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद मंगलेश कुमार चौबे की देखरेख में जिला में 15 अलग-अलग स्थानों पर कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन व लीगल एड क्लीनिक का काम किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर जाकर अलग-अलग कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उनमें उपस्थित लोगों को हालसा व नालसा की स्कीमों के बारे में जानकारी दी गई तथा वहां उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुना तथा यदि किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई समस्या पाई गई तो उसका समाधान किया गया।
इसके अलावा एक कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन जिला जेल नीमका लीगल एड क्लीनिक पर किया गया। वहां पर विचाराधीन बंदियों को उनके अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। क्लीनिक में बंदियों की समस्याओं को सुना गया और उनकी समस्याओं को समाधान भी करवाया गया।
इस प्रकार पूरे जिला में आज शुक्रवार को 16 कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन लीगल एड क्लीनिक के रूप में किया गया। इनमें लगभग 3500 लोगों ने फायदा मिला। जिनमें बच्चे, असंगठित वर्कर, महिलाएं सीनियर सिटीजन, स्लम एरिया के लोग शामिल है।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है