AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

रॉबिन हुड आर्मी के रक्तदान शिविर मे 46 यूनिट रक्त एकत्र

 ABSLM 19/09/2021 


अहमदाबाद.रॉबिन हुड आर्मी (अहमदाबाद) के सानिध्य मे रविवार प्रातः 8 बजे से दोपहर  1 बजे तक माँ लीलावती सत्संग भवन मे रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे 46 यूनिट रक्त एकत्र हुआ, जिससे लगभग 138 जानें बचाई जा सकती है । 

इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी अहमदाबाद और श्री सत्य साईं सेवा समिति के सहयोग से आयोजित इस शिविर मे रॉबिन हुड आर्मी के सभी सदस्य द्वारा यह अपील किया गया की लोगों को समय समय पे जरूरतमंद  लोगों के लिए  रक्त दान करने के लिए प्रेरित करे और वे आगे बढकर अधिक से अधिक संख्या में रक्त दान करें ।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है