abslm 16/09/2021 एस• के• मित्तल :
सफीदों पुलिस ने गांव रोहढ़ के 2 लोगों से कच्ची शराब बरामद की है। गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव रोहढ़ का गुरुचरण सिंह व राजेन्द्र अवैध कच्ची शराब बेचने का धंधा करते हैं। दोनों बिना नंबर की एक मोटरसाईकल पर सवार होकर एक थैला में कच्ची शराब भरकर गांव रोहड से सफीदो की तरफ आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव खेड़ा खेमावती के पास नाकाबंदी कर दी। थोड़ी ही देर में एक मोटरसाईकल पर दो लोग आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हे रूकने के लिए कहा तो वे अपनी मोटरसाईकल को एकदम से रोककर वापिस मोडने लगे। पुलिस ने दोनों को किसी तरह से काबू किया। पुलिस ने उनके पास मौजूद थैले को चैक किया तो उसके अंदर पन्नी में अवैध कच्ची शराब भरी हुई थी। पुलिस ने मोटरसाईकिल व कच्ची शराब को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है