AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

कार बेचने के नाम पर 9.26 लाख रूपए की ठगी

फेसबुक पर एक वेगनआर कार बेचने का विज्ञापन देख किया था विज्ञापनदाता से संपर्क 

abslm 16/09/2021 एस• के• मित्तल :



उपमण्डल सफीदों के गांव कारखाना के संदीप की शिकायत पर सफीदों सदर पुलिस ने अज्ञात मोबाईल फोन मालिक पर आपराधिक मामला दर्ज किया है जिसमे शिकायतकर्त्ता को कार बेचने के नाम पर 9.26 लाख रूपए की ठगी किए जाने का आरोप है। संदीप ने पुलिस को दी शिकायत मे कहा है कि उसने बीत गई 15 अगस्त को फेसबुक पर एक वेगनआर कार माडल 2016 को 2.38 लाख रूपए मे बेचने का विज्ञापन देखा था जिस पर उसने विज्ञापनदाता का संपर्क लिया था और उसने अपना नाम रविन्द्र पुत्र जिले सिंह निवासी सुल्तानपुरी, दिल्ली बताया था और कहा था कि वह फौजी है जो कार को मिलट्री ट्रांसपोर्ट से भेजेगा। उसने व्हाट्सएप पर कार की आरसी व अपना आईकार्ड भी भेजा था। 


यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 
शिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपी ने कई बार कभी बीमा, कभी जीएसटी व कभी ट्रांसपोर्ट फीस के नाम पर पैसे भिजवाने को उसे कई खाता नम्बर दिए और कहा कि यह सारी रकम उसे बाद मे वापस मिल जाएगी। उसने बताया कि उसके दिए बैंक खाता नम्बरों मे अनेक बार मे उसने कुल 926870 रूपए की राशी जमा कराई। उसका कहना है कि बीत गई 20 अगस्त को एक मोबाईल फोन से उसके नम्बर पर काल आई जिसमे काल करने वाले ने कहा कि वह उसकी कार की डिलीवरी देने आया है और उसे जींद आकर उसे फोन कर ले। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह जींद तक गया तो उसने अपना मोबाईल फोन स्विच आफ कर लिया। उसने इस आशय की शिकायत पुलिस अधिक्षक को की थी जिस पर अब सदर थाना सफीदों मे मामला दर्ज किया गया है।

फोटो कैप्शन 7.: आनलाईन फ्राड 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है