abslm laxman singh 19/09/2021
चीफ वार्डन सिविल डिफेंस डॉ एमपी सिंह ने एकलव्य इंस्टिट्यूट फरीदाबाद में आपदा प्रबंधन पर निशुल्क प्रशिक्षण शिविर चलाया जिसमें विभिन्न संस्थानों और कारखानों से 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया इस कार्यक्रम में डॉ एमपी सिंह ने भूकंप आने से पहले तथा भूकंप के दौरान और भूकंप के बाद किए जाने कार्य की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा की जागरूकता से ही संभावित नुकसान को रोका जा सकता है अन्यथा जान और माल खतरे में पढ़ सकते हैं इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण भी दिया तथा सिर से पैर तक पट्टी करके दिखाएं हड्डी टूट की पहचान बताते हुए पट्टी और फट्टी से प्राथमिक सहायता करनी सिखाई बेहोशी से होश में कैसेलाया जाता है तथा अस्पताल कैसे पहुंचाया जाता है तथा एंबुलेंस मे लोडिंग और अनलोडिंग करना भी सिखाया
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है