AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

गैस एजेंसी रोड पर बोलेरो गाड़ी प स्कूटी की टक्कर 80 वर्षीय वृद्ध की घटनास्थल पर मौत

ABSLM  18/09/2021 एस• के• मित्तल :

नगर के गैस एजेंसी रोड पर बोलेरो गाड़ी व स्कूटी की टक्कर में एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान गैस एसेंसी गोदाम रोड स्थित घुम्मन फार्म निवासी प्रभु (80) के रूप में हुई है। बुरी तरह से घायल वृद्ध को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार डेरा घुम्मन फार्म निवासी प्रभु स्कूटी पर अपने डेरे पर जा रहा था कि रास्ते में एक बोलरों गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वृद्ध प्रभु स्कूटी सहित सड़क पर जा गिरा और बुरी तरह से घायल हो गया। घायल वृद्ध को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही थी।

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 


फोटो कैप्शन 4.: नागरिक अस्पताल में एकत्रित लोग। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है