abslm 24/09/2021 एस• के• मित्तल :
भाजयुमों के जिला उपाध्यक्ष सक्षम भाटिया ने 21 पौधे लगाकर अपना 21वां जन्मदिन मनाया। जन्मदिन पर आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार मोर ने शिरकत की। इस मौके पर नगर के अनेक स्थानों पर 21 पौधे लगाए गए। अपने संबोधन में राजकुमार मोर ने सक्षम भाटिया को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर प्रकृति का संरक्षण करना चाहिए, जोकि वर्तमान की मांग है। इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष हरीश शर्मा, ललित मित्तल, रवि थनई, अखिल गुप्ता, ईश्वर सैनी, सुनील लाडवाल, गौरव भाटिया, वीरेंद्र जांगड़ा, मुकेश लुदाना व चिराग भाटिया भी मौजूद थे।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
फोटो कैप्शन 8.: पौधारोपण करते हुए जिलाध्यक्ष राजकुमार मोर व सक्षम भाटिया।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है