AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

स्वच्छता अभियान प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट : रणबीर बिटानी

abslm  24/09/2021 एस• के• मित्तल : 

आजाद युवा क्लब व भाजपाईयों द्वारा उपमंडल के गांव रिटौली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया। इस मौके पर स्वच्छता अभियान के भाजपा जिला प्रमुख रणबीर बिटानी, जिला आईटी प्रमुख रमेश कौशिक, जुलाना विधानसभा स्वच्छता प्रभारी सोमपाल रिटौली, किसान मोर्चा के महेंद्र कालवा व जगबीर खरक विशेष रूप से मौजूद थे। अपने संबोधन में रणबीर बिटानी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 

इस दौरान स्वच्छता कार्यक्रमों को विशेष महत्व दिया गया है। स्वच्छता अभियान प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है और स्वयं अपने हाथों से पूरे देश में इस अभियान की शुरूआत की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि स्वच्छ भारत ही स्वस्थ भारत है। उन्होंने कहा कि आजकल बारिश का मौसम है और इसमें अनेक बीमारियां फैलने का डर रहता है। बीमारियों से बचने व वातावरण में शुद्धता लाने के लिए हमें अपने आस-पड़ौस को साफ-सुथरा रखना होगा। इस मौके पर आजाद युवा क्लब के बलविंद्र शर्मा, सौरव, अजय, राधेश्याम, मोनू, मोहित व अमन मौजूद थे।

फोटो कैप्शन 7.: स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाते हुए भाजपाई व कल्ब के कार्यकर्त्ता।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है