AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

जमीनी झगडे में गोली मारकर हत्या करने के आरोप में 3 को आजीवन कारावास व 10000रूपये जुर्माना।

ABSLM  22/09/2021 एस• के• मित्तल : 


21 जुलाई 2016 को जींद पुलिस ने निडानी गांव में जमीनी विवाद का मामला दर्ज किया था जिसमें गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। 
बता दें कि इस जमीनी झगड़े में आरोपियों ने अपने ही निदा ने गांव के मंगल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसी दौरान राजबीर की लडकी पूजा को भी गोली लगी थी। जिस पर थाना सदर जीन्द में गांव निडानी के राजेश, सुरजाराम एवं जुलेहडा के मोनू व कृष्ण के खिलाफ कृष्ण व रघवीर के ब्यान पर मुकदमा दर्ज किया गया। 
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 


इस मामले की तफ्तीश निरिक्षक धर्मबीर सिहं द्वारा की गई। निरिक्षक धर्मबीर सिहं ने आरोपियों के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य इक्त्रीत करके अदालत में पेश किए जिनके फलस्वरूप अदातल समरजीत सिहं ए.एस.जे जीन्द ने उपरोक्त आरोपियों राजेश, मोनू व कृष्ण को धारा 302 आई.पी.सी के तहत आजीवन कारावास की सजा व 10000रूपये जुर्माना की सजा, धारा 307 आई.पी.सी में 5 साल कैद व 5 हजार रूपये जुर्माना, व धारा 323 आई.पी.सी में 6 माह सजा सुनाई है। इसके अतिरिक्त आरोपी कृष्ण उपरोक्त को शस्त्र अधिनियम में दोषी मानते हुए 3 वर्ष कैद व 2 हजार रूपये जुर्माना की सजा सुनाई है। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है