AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

साईबर अपराधों से बचने के लिए जीन्द पुलिस द्वारा चलाया विशेष अभियान का नौंवा दिन नौंवा दिन - पाठ 9 (खुद बचें साईबर अपराधों से) फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा फर्जीवाड़ा

ABSLM 22/09/2021 एस.के. मित्तल: 

ऑनलाइन ठगी के लिए अपराधी अलग अलग तरीके से अपना जाल बिछाते हैं। जिसमें एक तरीके अनुसार अपराधी फेसबुक इंस्टाग्राम अकाउंट पर किसी एक की प्रोफाइल को चेक कर उससे मिलती-जुलती फेसबुक, इंस्टाग्राम आईडी बनाते हैं जिसमें वह उसकी दोस्तों एवं रिश्तेदारों की लिस्ट को चैक कर उनको संदेश भेजते हैं। संदेश के द्वारा दोस्तों या रिश्तेदारों से किसी मेडिकल या अन्य एमरजैंसी का बहाना बनाकर पैसे की मांग करते हैं। संदेश के द्वारा ऐसा जताते हैं कि वह बहुत बड़ी मुसीबत में है और फोन इत्यादि करने की स्थिति में नहीं है इसलिए वह मैसेज के द्वारा सूचित कर रहा है और जल्द से जल्द पैसे को अकाउंट में ट्रांसफर करने को कहता है। पीड़ित का दोस्त उसे अपना वास्तविक दोस्त समझकर पैसा ट्रांसफर कर देता है। जब तक पीड़ित को इसका अहसास होता है तब तक कई लोग पैसा ट्रांसफर कर फर्जीवाड़ा का शिकार बन चुके होते हैं। किसी व्यक्ति का फेसबुक अकाउंट हैक करके भी इसी तरह का साइबर अपराध किया जाता है।

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 

बचाव के लिए सुझाव
1. अपने प्रोफाइल के प्राइवेसी के सेटिंग्स में "my friend only" का चयन करें।
2. फेसबुक मैसेंजर इत्यादि से जब भी कोई पैसे की मांग करें तो उस की सघन जांच संबंधित व्यक्ति से मिलकर या उसके निजी मोबाइल फोन पर कॉल करने के पश्चात ही पैसों का हस्तांतरण करें।
3. अपने फेसबुक एवं सभी सोशल मीडिया अकाउंट से 02 स्टेप सत्यापन को ऑन रखें।
4. अपने अकाउंट से संबंधित आईडी/ पासवर्ड को मजबूत रखें ( अपना मोबाइल नंबर, नाम इत्यादि कमजोर पासवर्ड है) एवं इसकी गोपनीयता को बनाए रखें।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है