स्क्रीन शेयरिंग एप्स के जरिए फर्जीवाड़ा
abslm 17/09/2021एस• के• मित्तल :
साइबर अपराधी पीड़ित को बैंकिंग कार्यों में मदद करने या कंपनी की पॉलिसी का बहाना बना पीड़ित को मोबाइल में स्क्रीन शेयरिंग एप्लीकेशन जैसे एनीडेस्क/क्विकस्पोर्ट इत्यादि डाउनलोड व इंस्टॉल करवाकर पीड़ित के मोबाइल तक अपनी पहुंच बना पीड़ित के बैंक से संबंधित गोपनीय जानकारी जैसे सी•वी•वी• नंबर, ओ•टी•पी• इत्यादि प्राप्त कर लेते हैं तथा इसके पश्चात पीड़ित के खाते से पैसों की अवैध निकासी शुरू कर देते हैं। जब तक पीड़ित हो इस अवैध निकासी का एहसास होता है तब तक पीड़ित के खाते से काफी पैसे की निकासी हो चुकी होती है।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
बचाव के लिए सुझाव
1. फोन के माध्यम से किसी कंपनी के अधिकारी के कहे जाने पर कभी भी किसी प्रकार का स्क्रीन शेयरिंग एप डाउनलोड ना करें।
2. ध्यान रहे बैंक/ई-कॉमर्स कंपनी इत्यादि कभी भी किसी तृतीय पक्ष का स्क्रीन शेयरिंग ऐप इत्यादि डाउनलोड करने के लिए नहीं कहता है।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है