AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

निम्मनाबाद में कैरियर काउंसलिंग जागरूकता कार्यक्रम मेरा भविष्य मेरा निर्णय का किया आयोजन

 abslm 17/09/2021 एस• के• मित्तल : 

सफीदों उपमंडल के गांव निम्मनाबाद के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कैरियर काउंसलिंग जागरूकता कार्यक्रम मेरा भविष्य मेरा निर्णय का आयोजन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम आईएएस डा. आनंद कुमार शर्मा व विशिष्टातिथि के रूप में आईएएस दीपक बाबूलाल करवा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीईओ दलबीर सिंह मलिक व मुख अध्यापक रमेश चंद्र तथा संयोजन संजय शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में गांव निमम्नाबाद केसाथ-साथ गांव साहनपुर, मलिकपुर, भुसलाना व रोहड के स्कूलों के बच्चों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा एवं आईएएस दीपक बाबूलाल करवा ने विद्यार्थियों के उनके कैरियर एवं भविष्य से संबंधित सवालों के जवाब दिए और उन्हे अलग-अलग विषयों की जानकारी दी। आईएएस दीपक बाबूलाल करवा से उनके कैरियर के बारे में पूछे जाने पर बताया कि उन्होंने अपनी मैडिकल की पढ़ाई व इंजीनियरिंग मुम्बई में की और फिर यूपीएससी की तैयारी की व आईएएस बने। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 

उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी और बच्चों को बताया कि अब वो इंटरनेट गूगल से भी तैयारी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को अपने कैरियर को चुनने के लिए किसी दूसरे को ना देखकर अपितु अपनी रूचि, प्रतिभा के अनुसार अपने कैरियर का चुनाव करना चाहिए। पहले विषय की जानकारी लें और अपने कैरियर के विकल्प को खुला रखें। एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने कैरियर चुनने में सहायता करने के लिए हर विद्यालय में एक नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है और साथ एक पत्रिका बनाई गई है। नोडल ऑफिसर की सहायता से विद्यार्थी अपने भविष्य की पढाई एवं करियर के बारे में जानकारी ले सकते हैं। मेरा भविष्य मेरा निर्णय बच्चों के भविष्य को लेकर चलाया गया एक ऐसा अभियान है जो भविष्य में बच्चों को रोजगार से जुड़ी हुई समस्याओं से निजात दिलाएगा। इस तरह के कार्यक्रम की शुरुआत केवल सफीदों से डा. आनंद कुमार शर्मा द्वारा चलाई गई है। उन्होंने बच्चों से आग्रह भी किया की वे अपनी रूचि के अनुसार विषयों का चयन करें, ताकि आने वाले समय में कैरियर को लेकर उनको कोई समस्या ना आए। अगर उसके बावजूद भी कोई परेशानी आती है, तो वो अपने अध्यापकों व नियुक्त नोडल अधिकारियों से इस बारे जानकारी ले सकते हैं। बीईओ दलबीर मलिक ने सुपर हंड्रेड स्किम के बारे में बताया जो सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए बेहतर विकल्प हैं।

फोटो कैप्शन 2.: बच्चों के बीच बैठे दोनों आईएएस डा. आनंद कुमार शर्मा व दीपक बाबूलाल करवा।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है