abslm 16/09/2021
मानोरा ( वाशिम ).मानोरा तहसील में अतिवर्ष्टि के बावजूद सोयाबीन की फसल को नुकसान होने के बावजूद भी किसान खेत में से गिला सोयाबीन लेकर मंडी में ला रहे है।
रामदेव कृषि बाजार , मानोरा मंडी में नये सोयाबीन की खरीदी का शुभ आरम्भ हुआ। नये सोयाबीन को पहले ही दिन निजी रामदेव कृषि बाजार में सोयाबीन को
शुद्ध बिना आड़त 7771 रुपये प्रति क्विंटल का दाम दिया गया , 7771 के भाव लगने पे किसान के चेहरे पे हर्ष नजर आया | रामदेव कृषि बाजार के संचालक संजय हेड़ा , जुगलकिशोर हेड़ा , गोपाल हेड़ा , रौनक हेड़ा ने किसान को अपनी परम्परा के अनुसार तिलक लगा कर अभिवादन किया , जुगलकिशोर हेड़ा के हाथो कांटा पूजन कर खरीदी की गयी | जोगाराम जाधव पारद के किसान से सोयाबीन खरीदी का श्री गणेश किया गया | इस अवसर पर संचालक संजय हेड़ा , जुगलकिशोर हेड़ा , मापारी समेत किसान उपस्थित थे | महाराष्ट सरकार की कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुवे , व्यापारी , मापारी , किसान, मंडी स्टाफ मास्क लगा कर ही खरीदी करते हे |
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है