abslm 15/09/2021
अहमदाबाद.मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल राजकोट से जामनगर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया तथा जामनगर के सबसे अधिक प्रभावित घुंवाव गांव के महिला पुरुषों से रूबरू हुए। मुख्यमंत्री ने लोगों को हुए नुकसान तथा अतिवृष्टि के कारण हुई परेशानी की जानकारी ली तथा अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी प्रभावित सहायता के बिना नहीं रहेगा। सरकार इस मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़ी है तथा उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी। मुख्यमंत्री के साथ जामनगर सांसद पूनम माडम, पूर्व मंत्री हकूभा जाडेजा, मुख्य सचिव पंकज कुमार आदि थे।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद सबसे पहले सौराष्ट्र में हुई भारी बारिश के कारण हुए नुकसान तथा वहां चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की थी। सौराष्ट्र में राजकोट के कई इलाकों में 15 से 20 इंच बरसात के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है तथा खेती व्यापार वह दैनिक उद्योग धंधों को करोड़ों का नुकसान हुआ है। हजारों लोग बेघर हुए हैं तथा 20 से 25 हजार लोगों को अभी तक सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है