AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

नागौर में कोरोना वैक्सीनेशन का महाअभियान:780 सेशन साइट पर 1 लाख 19 हजार 118 लोगों को लगाया टीका

ABSLM 4/9/2021

जिले में आज कोरोना वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया गया। सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों में टीकाकरण सत्र आयोजित कर कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। जिले के 780 स्थानों पर सवा लाख टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था और देर शाम तक 1 लाख 19 हजार 118 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। इससे पहले शुक्रवार को कलेक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार टीम हेल्थ नागौर की ओर से आयोजित वैक्सीनेशन महाअभियान की माइक्रोप्लानिंग सहित पूर्ण रूपरेखा तैयार की गई थी।

CMHO डॉक्टर मेहराम महिया ने बताया कि एक दिवसीय कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत चिकित्सा संस्थानों की समस्त सेशन साइट पर पहली एवं दूसरी डोज लगाई गई। जिले के वे निवासी जो 18 वर्ष से ऊपर थे और अभी तक एक भी डोज नहीं लगवाई थी। इस दौरान उनका भी वैक्सीनेशन किया गया। साथ ही ऐसे लाभार्थी जिन्हें कोविशील्ड की पहली डोज लगवाए हुए 84 दिन का समय पूरा कर लिया है, उन्हें भी वैक्सीनेशन सत्र में दूसरी डोज लगाई गई।

सभी जगह कोविड वैक्सीनेशन सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो गया था । इस वैक्सीनेशन अभियान की माइक्रोप्लानिंग जिला नोडल अधिकारी भवानीसिंह हापावत व उनकी आईटी टीम ने तैयार की थी। उन्होंने बताया कि जिले में 180 राजकीय चिकित्सा संस्थानों के अधीन ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 780 से अधिक स्थानों पर वैक्सीनेशन किया गया।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है