ABSLM 4/09/2021 एस• के• मित्तल सफीदों :
थाना सदर सफिदों पुलिस ने भुसलाना गांव से अवैध शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी की पहचान जगदीशपुर जिला फैजाबाद उत्तर प्रदेश के प्रमोद के रूप में बताई गई है। जानकारी देते हुए थाना सदर सफीदों प्रभारी ने बताया कि उनकी टीम ग्रामीण एरिया में गश्त कर रही थी। गश्त दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक बिना परमिट के शराब बेच रहा है।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने जगदीशपुर थाना दर्शन नगर कोतवाली जिला फैजाबाद उत्तर प्रदेश के प्रमोद को बिना परमिट के अवैध रूप से शराब ठेका देसी व अंग्रेजी बेचते हुए काबू किया। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह बागडू गांव के मुकेश के कहने पर यहां शराब बेचता है। बहादुरपुर का सोनू व हाट का रमेश यहां शराब रखकर जाते हैं। पुलिस को मौके से कुल 236 बोतल शराब बरामद हुई है जिनमें 35 पव्वे शराब अंग्रेजी व 11 बोतल बियर और शराब ठेका देसी भी शामिल है। आरोपी को काबू कर लिया गया व पूछताछ जारी है ताकि अन्य आरोपियों तक पहुंचा जा सके और उसके खिलाफ थाना सदर सफीदों में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
फोटो कैप्शन : अवैध शराब बरामद


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है