ABSLM 3/9/2021 एस• के• मित्तल सफीदों :
जींद पुलिस ने थाना गढी प्रभारी निरीक्षक राजकुमार के कुशल नेतृत्व में गांजा के तश्कर टींकु वासी रेवर को 960 ग्राम गांजा सहित काबू करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी देते हुए राजकुमार ने बताया कि गढी पुलिस के उप-निरीक्षक राजकुमार बराए गश्त गांव दाता सिंह वाला मौजूद थे कि गुप्त सूचना मिली कि टींकु वासी रेवर गांजा बेचने का काम करता है और आज वह रेवर से गांव दातासिंह वाला की तरफ गांजा लेकर आने वाला है। इस सूचना पर युवक को गांजा सहित काबू करने की योजना बनाकर दाता सिंह वाला से रेवर रोड नजदीक भाखडा पुल पर नाकाबंदी के लिए पहुंचे तभी दी गई सूचना के मुताबिक एक युवक पैदल अपने हाथ में कपडे का थैला लिए हुए आता दिखाई दिया। जो पुलिस को देखकर भागने लगा पर काबू कर लिया गया। पुछताछ पर उसने अपनी पहचान टींकु वासी रेवर के रूप में करवायी। ड्यूटी मजिस्ट्रेट अवनेन्द्र सिंह की मौजूदगी में तलाशी ली गई तो उसके थैले से 960 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी टींकु को काबू करके थाना गढी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है व पुछताछ जारी है।यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
फोटो कैप्शन : गांजा सहित युवक काबू


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है