ABSLM 3/9/2021 एस• के• मित्तल सफीदों :
जींद पुलिस ने सीआईए इंचार्ज निरीक्षक अनूप सिंह के कुशल नेतृत्व में दीपक कुमार वासी हनुमान गली जींद को सट्टा खाईवाली करते हुए नगदी सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए अनूप सिंह ने बताया कि उनकी टीम अपराधों की रोकथाम हेतु गोहाना रोड टी प्वाइंट नजदीक रानी तालाब मौजूद थी कि मुख्य सिपाही संजीत को गुप्त सूचना मिली की दीपक वासी हनुमान गली जींद अपने मकान में बनी दुकान के आगे सट्टा खाईवाली का काम कर रहा है। इस सूचना तुरंत कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर दीपक को सरेआम सट्टा लगाते हुए काबू किया व सट्टे में लगाए हुए 20300 रूपये भी बरामद किए। आरोपी के खिलाफ थाना शहर जींद में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...फोटो कैप्शन : सट्टा खाईवाली करते युवक काबू


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है