AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

कोरोना को हराने का एकमात्र विकल्प वैक्सीन लगवाना है: एसडीएम डॉ॰ आनंद कुमार शर्मा

abslm  1/9/2021   एस• के• मित्तल सफीदों :

कोविड टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सफीदों के एसडीएम आईएएस डा. आनंद कुमार शर्मा ने मार्केट कमेटी के कार्यालय में आढ़तियों की मीटिंग में कहा कि कोरोना महामारी को लेकर सरकार पूरी तरह से सजग है और पूरे प्रदेश में जोरदार टीकाकरण अभियान चलाया हुआ है। सरकार के साथ-साथ इस कार्य में आमजन का सहयोग भी अपेक्षित है। वैक्सीन लगाकर ही हम सब इस महामारी से सुरक्षित रह सकते हैं। खुद वैक्सीन लगवाकर हम अपने परिवार के साथ-साथ समाज की रक्षा कर सकते हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि वे किसी अफवाह या भ्रम में नहीं पड़ें। कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि भले ही कोरोना का कहर कम हुआ है, लेकिन हमें इसे हलके में नहीं लेना है। महामारी का खतरा अभी टला नहीं है और कोरोना की संभावित तीसरी लहर का खतरा अभी भी बरकरार है। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा हर स्वास्थ्य केंद्र पर नि:शुल्क कोविड वैक्सीन उपलब्ध करवाई गई है। हर नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वह कोविड वैक्सीन लगवाकर कोरोना को हराने में अपना सहयोग प्रदान करें और यह सुनिश्चित करे कि हर गांव में कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगवाने मे अछूता न रहे। डॉक्टर आनंद कुमार शर्मा ने आढ़तियों व कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मार्केट कमेटी में जल्दी से जल्दी कोविड कैम्प लगवाएं और लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए जागरुक करें। इस बैठक में मार्केट कमेटी सैक्ट्री,जगजीत सिंह कादयान, प्रधान पालाराम राठी व कमेटी के अधिकारी, आढति और कर्मचारी उपस्थित रहे ।                 

फोटो कैप्शन : मार्केट कमेटी के कार्यालय में आढ़तियों की मीटिंग

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है