AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने, गाली-गलौच करने, मारपीट कर जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज

abslm 1/09/2021 एस• के• मित्तल सफीदों : 

सफीदों पुलिस ने सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने, गाली-गलौच करने, मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव खांडा खेड़ी निवासी सचिन ने कहा कि श्रम विभाग जींद मे लिपिक के पद पर कार्यरत है। वह विभाग के अन्य कर्मचारी जगबीर, संदीप, नवीन, प्रवीण, महेश व जगपाल सफीदों में विश्वकर्मा मंदिर के नजदीक पार्क में विभाग द्वारा परिवार पहचान पत्र की वेरिफिकेशन करने हेतू भेजी गई सुची के अनुसार वेरिफिकेशन करने के लिए इकट्ठे हुए थे। हम वहां पार्क में सभी वार्डों के लिस्ट अनुसार श्रमिको को बुलाकर वर्क वेरिफिकेशन कर रहे थे कि इतने मे करीब 1 बजे पार्क में वार्ड 1 निवासी सत्यनारायण व इसकी पत्नी यशवंती आए और कहने लगे कि आप पैसे लेकर वर्क वेरिफिकेशन कर रहे हो और हमें इन लोगों ने बहुत गंदी-गंदी गालियां देते हुए वहां से भाग जाने के लिए कहा। जब हमने विरोध किया तो यशवंती ने जगबीर को थप्पड मारा। मैने बीच-बचाव किया तो सतनारायण ने मेरा पैर मुंह से काट लिया और मेरे प्राइवेट पार्ट पर लात मारी। इन्होंने हमारे कपड़े भी फाड़ दिए। फिर प्रवीण लिपिक ने पुलिस सहायता हेतू 112 नम्बर पर फोन किया। फिर वहां पर वेरिफिकेशन के लिए आए लोगों ने हमारा बीच-बचाव किया। दोनों आरोपी हमें देख लेने व जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। इन लोगों ने हमे झूठे केस मे फंसाने की भी धमकी दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 186, 332, 353, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है