ABSLM 6/9/2021 एस• के• मित्तल सफीदों :
नगर के रेलवे रोड स्थित बालुजा मार्किट में स्थित एकमात्र टॉयलेट की जमीन को सोमवार को कब्जाने का प्रयास किया गया। इस कब्जा कार्रवाई का मार्किट के दुकानदारों ने जबरदस्त विरोध जताया। सोमवार को कुछ लोगों ने बालूजा मार्किट में बने हुए एकमात्र टॉयलेट की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा करने की कोशिश की। इन लोगों ने मिस्त्री व मजदूरों को बुलाकर टॉयलेट और ऊपर जाने वाली सीढिय़ों को जैसे ही तोड़ा, तत्काल मार्किट के दुकानदार इक्कठा हो गए और कार्य को रुकवा दिया। दुकानदारों ने कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ जमकर रोष जाहिर किया। दुकानदारों का कहना था कि जिस समय यह मार्किट काटी गई थी।
उस समय मार्किट का निर्माण करवाने वाले लोगों ने दुकानों को खरीदने वाले लोगों को अनेक सुविधाएं देने के सब्जबाग दिखाए गए थे। वे सुविधाएं देना तो दूर अब मार्किट के एकमात्र टॉयलेट को भी कब्जाने का प्रयास किया जा रहा है। दुकानदारों ने साफ किया कि वे इस मामले की शिकायत प्रशासन को करेंगे।फोटो कैप्शन 3.: विरोध प्रकट करते हुए दुकानदार।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है