ABSLM 6/9/2021 एस• के• मित्तल सफीदों :
सफीदों प्रशासन ने सोमवार को नगर के रेलवे रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस मौके पर एसडीएम आईएएस डा. आनंद कुमार शर्मा, एएसपी नीतिश अग्रवाल, पालिका सख्चिव ललित गोयल व पालिका का अमला मौजूद था। किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए व्यापक पुलिस बल तैनात था। प्रशासन ने यह अभियान नगर के नागक्षेत्र सरोवर मोड़ से शुरू करके रेलवे रोड व महात्मा गांधी मार्ग तक चलाया। इस अभियान के तहत प्रशासन ने करीब 30 उन दुकानदारों के चालान काटे जिन्होंने अपनी-अपनी दुकानों के बाहर सड़क की ओर अतिक्रमण किया हुआ था। एसडीएम द्वारा चलाए गए इस अभियान के दौरान कई दुकानदारों ने प्रशासन को देखकर खुद ही हथौड़े के साथ अपने दुकान के बाहर का चबूतरा तोडऩा शुरू कर दिया और कई दुकानदार अपनी दुकानों के शटर बंद करके मौके से फरार हो गए।
बता दें कि प्रशासन ने सड़क के दोनों और कब्जाधारी दुकानदारों को अपनी दुकानों के बाहर से अतिक्रमण हटाने का 1 सितंबर तक का समय दिया हुआ था। एसडीएम आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार शहर की सभी सड़कों पर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है। जिसके तहत लगभग 15 दिन पहले सभी दुकानदारों को विभिन्न माध्यमों से सूचित कर दिया गया था कि वह 1 सितंबर से पहले अपनी दुकानों के बाहर बनाए गए चबूतरे व दुकानों के बाहर रखा गया सामान खुद हटा ले नहीं तो प्रशासन दुकानदारों की चालानिंग कार्रवाई शुरू करेगा तथा बाजारों से अतिक्रमण भी हटवाएगा। एसडीएम ने दुकानदारों से फिर से कहा कि वे अपने-अपने अवैध अतिक्रमण हटा ले अन्यथा प्रशासन की यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि बाजारों में अतिक्रमण के कारण लंबे-लंबे जाम लग जाते हैं। जाम के कारण वाहन चालकों व राहगीरों को बाजारों से निकलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा बाजारों में दुर्घटनाएं होने का अंदेशा बना रहता है। यह अतिक्रमण हटाओ अभियान लोगों की सुलभ आवाजाही के लिए शुरू किया गया है।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है