AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

प्रशासन से बेखौफ बदमाश कर रहे लगातार वारदात हांसी ब्रांच नहर पटरी मार्ग पर किया मोटरसाइकिल छीनने का प्रयास

abslm 7/9/2021 एस• के• मित्तल सफीदों : 

नगर की हांसी ब्रांच नहर पटरी पर देर सांय एक व्यक्ति से मारपीट करके मोटरसाइकिल छीनने का प्रयास किया गया। मिली जानकारी के अनुसार सफीदों के वार्ड 7 निवासी जिले सिंह अपने खेतों से पानीपत रोड की ओर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर हांसी ब्रांच नहर पटरी मार्ग से सफीदों की तरफ आ रहा था कि रास्ते में उसकी मोटरसाइकिल का तेल समाप्त हो गया। जिले सिंह पैदल-पैदल मोटरसाइकिल लेकर चलने लगा। रास्ते में उसे दो नौजवान मिले। उन युवकों में से एक ने जिले सिंह का गला पकड़ लिया तथा दूसरे युवक ने उसके हाथ में जोर से बिंडा मारा। इस हमले में जिले सिंह बुरी तरह से घायल हो गया। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 
जिले सिंह अपनी मोटरसाइकिल को वहीं पर छोड़कर किसी तरह अपनी बचाते हुए खेतों की तरफ भाग गया। दोनों युवकों ने जिले सिंह की मोटरसाइकिल को उठाया और उसे स्टार्ट करके उसे ले जाने का प्रयास किया लेकिन मोटरसाइकिल में पैट्रोल ना होने के कारण वह स्टार्ट नहीं हुई। इसी बीच दोनों युवक मोटरसाइकिल को स्टार्ट ना होता देखकर मौके से फरार हो गए। जिले सिंह ने किसी तरह इस मामले की सूचना डायल 112 को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों की तलाश की लेकिन युवक फरार हो चुके थे। पुलिस जिले सिंह को घायलावस्था में सफीदों के नागरिक अस्पताल में लेकर आई। जहां पर डाक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रैफर कर दिया।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है