ABSLM 15/9/2021 एस • के• मित्तल :
सफीदों उपमंडल के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खंड सफीदों और खंड पिल्लूखेड़ा की सक्षम समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम डॉ आनंद कुमार शर्मा आईएएस ने की। बैठक में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी साकेत शुभ विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनो खंडों से खंड शिक्षा अधिकारी दलबीर मलिक, रामनिवास शर्मा, खंड सक्षम सहयोगी, सभी एबीआरसी और बीआरपी उपस्थित रहे। सक्षम सहयोगियों खंड सफीदों से सुमन लता और खंड पिल्लूखेड़ा से पुष्पा द्वारा अगस्त महीने की रिपोर्ट पीपीटी के माध्यम से सांझा की गई। बैठक का मुख्य एजेंडा सक्षम स्कोरकार्ड, अवसर ऐप डैशबोर्ड, सैट डैशबोर्ड, ई मोनेटरिंग, निष्ठा प्रशिक्षण और पीटीएम रहे। मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी साकेत शुभ ने कहा कि विद्यार्थियों की शिक्षा के प्रति आने वाली समस्याओं के बारे में निसंकोच अवगत करवाएं जिनको मुख्यमंत्री के सामने रख कर निदान करवाया जाएगा। एसडीएम डॉ आनंद कुमार शर्मा ने अगले सप्ताह में सैट परीक्षा में निम्न प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों की बैठक लेने, सभी अध्यापक अवसर ऐप के माध्यम अपनी कक्षा के सभी बच्चों का मेगा सर्वे, एक्टिव सर्वे और सैट परीक्षा करवाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि खंड का प्रत्येक अध्यापक अवसर ऐप पर प्रत्येक शुक्रवार को टीचर फीडबैक फॉर्म भरे। खंड के सभी अध्यापक कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सिनेशन करवाएं। अध्यापक अपनी कक्षा के कमजोर दक्षता वाले बच्चों की पहचान कर अतिरिक्त समय में उन बच्चों की दक्षता को बढ़ाने के लिए प्रयास करें। कक्षा 9 से 12 को पढ़ाने वाले सभी अध्यापक और मुखिया निष्ठा के सभी मॉड्यूल पूर्ण करें। प्रत्येक शनिवार को बच्चों के लिए क्विज, गेम्स और सहपाठ्यकर्म गतिविधियां और गतिविधि आधारित शिक्षण जैसी गतिविधियां करवाई जाएं।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है