पांचवां दिन - पाठ 5 (खुद बचें साईबर अपराधों से) ओ•एल•एक्स• /ई–कॉमर्स प्लेटफार्म के जरिए फर्जीवाड़ा।
ABSLM 15/9/2021 एस • के• मित्तल :
साइबर अपराधी ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे ओ•एल•एक्स•, क्विकर, फेसबुक इत्यादि का प्रयोग वस्तुओं का आकर्षक मूल्य रख फर्जी विज्ञापन के माध्यम से साइबर ठगी का कार्य करते हैं। जब भी कोई व्यक्ति इनकी खरीदारी हेतू उनसे संपर्क करता है तो व पैकेजिंग चार्ज, रजिस्ट्रेशन चार्ज, ट्रांसपोर्टेशन चार्ज, टैक्स इत्यादि के बहाने अग्रिम राशि की मांग करते हैं। व्यक्ति इसे वास्तविक विज्ञापन समझ अग्रिम पैसों का भुगतान कर देते हैं और साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं। साइबर अपराधी कभी खुद ग्राहक बनकर वस्तुओं को इन ई-कॉमर्स वेबसाइट बेचने वाले से भी पैसा ठग लेते हैं। इस अपराध शैली में वे मालिक को अग्रिम राशि का भुगतान करने हेतु क्रेडिट लिंक/क्यूआर कोड भेजने के बजाय डेबिट लिंक/क्यूआर कोड भेजते हैं एवं इसे स्कैन या क्लिक करने के पश्चात पीड़ित के खाते से पैसे की निकासी हो जाती है।
बचाव के लिए सुझाव
1. इन वेबसाइट के माध्यम से खरीदारी करते वक्त कभी भी किसी प्रकार का अग्रिम भुगतान ना करें एवं खरीदारी या बेचने से पूर्व संबंधित व्यक्ति से मिलकर वस्तु की जांच अवश्य करें।
2. क्यूआर कोड या लिंक के माध्यम से किसी भी तरह के पैसों की प्राप्ति के लिए एम•पिन• या यू•पी•आई• पिन की आवश्यकता नहीं होती है।
3. हमेशा ध्यान रहे कि एम•पिन•या यू•पी•आई• पिन की जरूरत सिर्फ पैसों के भुगतान के लिए होती है ना की प्राप्ति के लिए।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
फोटो कैप्शन 2.: ओ•एल•एक्स• /ई–कॉमर्स प्लेटफार्म
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है