abslm 17/09/2021 सफीदों:
नगर के एक्सिस बैंक शाखा के खाताधारी पूर्ण सिंह ने उसके खाते मे बैंक स्टाफ द्वारा कथित तौर पर किए गए फर्जीवाड़े की शिकायत राज्य पुलिस प्रमुख, बैंक मुख्यालय व बैंकिंग ओ बड्समैन को भेजी है। इस शिकायत मे बैंक शाखा के तीन कर्मचारियों व भारतीय जीवन बीमा निगम के कई प्रबंधकों को आरोपित करते हुए उसने कहा है कि उसने एक एकड़ जमीन बेचकर अपनी दो बेटियों की शादी की और बची रकम जमा करने को दिनांक 19 मार्च 2019 को अपने नाबालिग बेटे समनदीप सिंह के साथ एक ज्वाईंट बचत खाता दस हजार रूपए की राशी के साथ सफीदों की
एक्सिस बैंक शाखा मे खोला था जिसमे पांच लाख रूपए बाद मेे इस खाता मे जमा करा दिए थे।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
उसका आरोप है कि बैंक कर्मियों ने कई बार मे लाखों रूपए की राशी उसके खाते से उसकी सहमति के बिना निकाल ली और बाद मे कुछ राशी को भारतीय जीवन बीमा निगम की पालिसी का प्रीमियम दिखा दिया गया। उसने बताया कि अब उसे तीन बीमा पालिसी दी गई हैं जिनके लिए उसने कभी सहमति नही दी, ना किसी दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए और ना कभी बीमा क पनी कार्यालय गया। उसका आरोप है कि टाटा एआईजी नाम की क पनी को भी उसके खाते 6275 व 6199 रूपए की राशी जुलाई 2020 मे उसके खाते से ट्रांसफर कर दी गई जिसकी स्टाफ ने कोई वजह नही बताई। उसने बताया कि 6 जुलाई को भी 23286 रूपए व 36625 रूपए की राशी बिना हमारी सहमति के इस खाते से किसी ईजी/सीआरएम के हवाले से कहीं ट्रांसफर कर दी गई।
फोटो कैप्शन 8.: बैंक खाते में फ्रॉड की प्रतिकात्मक फोटो
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है