AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

प्राचीन लाल बेग मोक्ष धाम में अस्थि बैंक का हुआ उदघाटन

 लक्ष्मण सिंह स्वतंत्र  

कोरोना की दुसरी लहर में दिल्ली में लोगों को अन्तिम संस्कार के बाद लोकडाऊन के अस्थि रखने आ रही भारी परेशानी को देखते हुए प्राचीन लाल बेग मोक्षधाम सुधार समिति सेवा दारो ने मोक्षधाम में अस्थि बैंक में खोलने का निर्णय लिया इस पुनीत कार्य को साकार करने के लिए सोनीपत से स्वर्गीय फकीर चंद बंसल की स्मृति में उनके सुपुत्र श्री शिव कुमार बंसल ,श्री कैलाश चन्द्र बंसल , श्री शिव प्रकाश बंसल पुत्री दुलारी ने आगे बढ़कर सहयोग देकर मोक्षधाम में अस्थि बैंक की स्थापना कर  जनता को समर्पित किया व अस्थि बैंक का का उद्घाटन किया 

इस शुभ अवसर पर बंसल परिवार ने बताया कि स्वर्गीय फकीर चंद बंसल जी के सपनों का भारत के मार्ग में यह लधु प्रयास मात्र है स्व. फंकीर चन्द बंसल सदैव ही साधारण जीवन उच्च विचार व दयालुता कर्मठता और ईमानदारी छवि के साथ साथ उनके जीयो और जीने दो की नीति को धर  धर ले जाना होगा तभी बनेगा भारत विश्व गुरु !


अस्थि बैंक लोकार्पण समारोह में प्राचीन लाल बेग मोक्षधाम सुधार समिति के सदस्य सेवादार  शेर सिंह मलिक बीरम सिंह रामअवतार बंसल, मोहित कुमार सिसोदिया, महेंद्र विरेन्द्र चौहान ,लक्ष्मण सिंह स्वतंत्र, गणेश सिधंल अ्नुज पाण्डेय, दयानंद राठौर,अरू,बहादुर ,गजेन्द्र सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र मलिक भी साक्षी बने व अपने विचार व्यक्त किए i


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है