abslm 28/09/2021 एस• के• मित्तल :
नगर के सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शहीद चंद्रशेखर आजाद के भतीजे पं. सुजीत आजाद ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष साधु राम बंधु ने की। इस मौके पर सतीश बलाना, रवि आजाद, लाभ सिंह सिंधु, करण सिंह, राजमल व गुरचरण दास मौजूद थे। स्कूल के प्राचार्य प्रवीण शर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद भगत सिंह प्रतीमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजली अर्पित करके किया गया। इस मौके पर बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
अपने संबोधन में मुख्यातिथि पं. सुजीत आजाद ने कहा कि शहीद भगत सिंह ऐसा शब्द है जिनका नाम लेते ही दिल में देशभक्ति की अनेक उमंगे दौडऩे लगती हैं। देश की आजादी को बरकरार रखने के लिए युवाओं को देशभक्ति के प्रति जगाने की आवश्यकता है। देश को तरक्की की तरफ आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। जो देश शहीदों को का सम्मान करना भूल जाए वह कभी भी विश्वगुरु नहीं बन सकता है। युवाओं को हमें शहीदों की गौरव गाथा से परिचित कराना होगा। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा में कुर्बानी देना भारतवंशियों के डीएनए में शामिल है। शहीदों के बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता और उनके बलिदानों के बारे में हर युवा को बताना होगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि शहीदों के बलिदान की गौरवगाथा को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए तथा उनकी जयंतियों पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका संबंध किसी भी राजनीतिक संगठन से नहीं है, बल्कि वह हर युवा में शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद एवं राजगुरु आदि देखना चाहते हैं। शहीदों की कुर्बानी की बदौलत ही हम सभी खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
फोटो कैप्शन 1.: पं. सुजीत आजाद को सम्मानित करते हुए आयोजक।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है