abslm 16/09/2021 एस• के• मित्तल :
हाल ही में आए सीए फाईनल के परीक्षा परिणामों में सफीदों मंडी के युवाओं ने सफलता के झंडे गाडे हैं। सफीदों मंडी क्षेत्र के 2 छात्रों वैभव मंगला व अमन जैन तथा व एक छात्रा मुक्ता जैन ने सीए की परीक्षा उर्तीण करके क्षेत्र व परिवार का नाम रोशन किया है। बच्चों की इस उपलब्धि पर सफीदों मंडी में खुशी का माहौल है तथा परिवार वालों के पास बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। अपने बच्चों की सफलता पर उनके माता-पिता बेहद खुश हैं। सीए बने वैभव मंगला का कहना है कि उनके पिता विकास मंगला व माता शर्मिला मंगला का एक सपना था कि वह जीवन में कुछ बनकर आगे बढ़े। उसने कुछ मंजिल तो पा ली है लेकिन उसके कदम यहीं पर थमने वाले नहीं है। वह आईएएस बनकर लोगों की सेवा करने का लक्ष्य रखता है और वह यह लक्ष्य एक दिन जरूर प्राप्त करेगा ऐसा उसे विश्वास है। वहीं सीए बने अपने बेटे अमन जैन पर उसके पिता सुशील जैन भी काफी खुश है। उनका कहना है कि उनके बेटे ने उनके सपनों को साकार करने का काम किया है। उसे फक्र है कि उनका बेटा अमन जैन एक बेहद सम्मानित ओहदे पर पहुंचा है और वह सीए के रूप में विधि के क्षेत्र में कार्य करेगा। बता दें कि अमन जैन के पिता सुशील जैन खुद अनाज मंडी में अकाऊंटेट के रूप में कार्य करते है तथा माता बेबी जैन गृहणी हैं।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है