AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

हांसी ब्रांच नहर सफीदों में बहकर आई एक युवक की लाश शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल में रखवाया

 abslm 16/09/2021 एस• के• मित्तल :

नगर के बीचोबीच बह रही हांसी ब्रांच नहर में वीरवार दोपहर को एक युवक की लाश बहकर आ गई। लाश आने की सूचना पुलिस को दी गई। मिली जानकारी के अनुसार वीरवार दोपहर को सफीदों शहर निवासी सतीश बलाना गैस एजेंसी गोदाम पूल के पास नहर की पटरी से गुजर रहे कि उन्होंने देखा कि नहर में एक लाश बहती जा रही है। उन्होंने इसकी तुरंत सूचना सफीदों पुलिस को दी। सतीश खुद लाश के साथ-साथ नहर की पटरी पर चलते रहे।


 यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 

जब लाश सफीदों के नहर पूल पर पहुंच गई तो सतीश खुद एक रस्से का इंतजाम करके नहर में कूद गए और अकेले ही पानी के तेज बहाव का सामना करते हुए बड़ी मशक्कत के बाद लाश को नहर के किनारे पर ले आए। इतने में पुलिस मौके पर पहुंच गई। कुछ लोगों व पुलिस की मदद से सतीश ने लाश को नहर से बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे नगर के नागरिक अस्पताल में रखवाया। बताया जाता है कि लाश पूरी तरह से गली-सड़ी हुई थी तथा काफी पुरानी हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि लाश को शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया गया है। शव की पहचान हो जाती है तो ठीक अन्यथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

फोटो कैप्शप 5.: शव को बाहर निकालते हुए सतीश बलाना व पुलिस।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है