AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

हाई वोल्टेज लाईन की चपेट में आया बच्चा गंभीरावस्था में सफीदों के निजी हस्पताल में किया दाखिल ग्रामीणों में रोष, पिता ने दी निगम के खिलाफ पुलिस में शिकायत

 ABSLM 19/09/2021 सफीदों:

उपमंडल के पाजू कलां गांव में एक बच्चा 11000 हजार वोल्टेज की लाईन की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया। बुरी तरह से झुलसे बच्चे को सफीदों के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां पर उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। 



इस मामले में बच्चे के पिता ने निगम के खिलाफ पुलिस में शिकायत में दी है। मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल के गांव पाजू कलां में 9 वर्षीय जयंत अपनी छत पर खेल रहा था कि तभी छत के ऊपर से जा रही हाई वोल्टेज बिजली लाईन ने उसे अपनी ओर खिंचख्कर एकदम से नीचे फेंक दिया। इसी दौरान जयंत बुरी तरह से झुलस गया। हादसे के सामने आते ही गांव के लोग एकत्रित हो गए और उसे लेकर सफीदों के एक निजी अस्पताल में लेकर आए, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। ग्रामीणों का आरोप था कि इस सारे घटनाक्रम के पीछे बिजली वितरण निगम की लापरवाही है। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 
ग्रामीणों का कहना था कि उनके गांव को आदर्श गांव योजना के तहत सांसद ने गोद लिया था। उसके बाद प्रशासनिक अमला गांव पहुंचा था। तात्कालीन एसडीएम मनदीप कुमार ने गांव की समस्याओं को देखा था। उस वक्त ग्रामीणों ने प्रशासन को बताया था कि गांव में सबसे बड़ी समस्या बिजली की हाई वोल्टेज तारें घरों के ऊपर से जाना है। इन तारों से लोगों का जीवन खतरें में बना हुआ है। जिस पर एसडीएम ने बिजली महकमे को इन तारों को स्थानांतरित करने के आदेश दिए थे लेकिन इस बात को एक वर्ष बीतने को है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। अगर समय पर मकान की छतों से तारें हटा दी जाती तो यह घटनाक्रम सामने ना आता। वहीं दूसरी ओर झुलसे बच्चे के पिता बक्सी राम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि मेरा पुत्र जयंत घर की छत पर खेल रहा था तो खेलते-खेलते उसका शरीर नंगी तारों से जा टकराया और झुलस गया। अब वह जीवन और मृत्यु के बीच जूझ रहा है। हमारा गांव सांसद द्वारा गोद लेने पर 1 नवंबर 2020 को गांव में एसडीएम मनदीप शर्मा प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर पहुंचे थे और गांव भर में जायजा लिया था। उस समय मौके के सरपंच पवन मान, ब्लाक समिति मेंबर पवन कुमार, नंबरदार जसबीर मलिक व गांव के मौजूद व्यक्तियों ने लिखित में सबसे प्रमुख गंभीर समस्या इन बिजली की तारों को बताया था। एसडीएम ने मौके पर एसडीओ बिजली बोर्ड को इन तारों को यहां से हटाने के आदेश दिए थे किंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस हादसे के पूर्ण रूप से जिम्मेदार बिजली बोर्ड के एसडीओ, जेई, एएलएम व एलएम हैं। उसने पुलिस से मांग की कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।

फोटो कैप्शन 1.: अस्पताल के बाहर खड़े गांव पाजू कलां के ग्रामीण। 
फोटो कैप्शन 2.: छत के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज तारें।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है