ABSLM 19/09/2021 सफीदों:
सफीदों क्षेत्र में हरियाणा बिजली वितरण निगम की लापरवाहिया निरंतर सामने आ रही है और उन लापरवाहियों का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। इसी कड़ी में गांव पाजू कलां में बच्चे के झुलसने का मामला सामने आया है। हाल ही में घटित हुई दुर्घटनाओं की बात की जाए तो जुलाई माह में गांव खातला में बिजली का खंभा एक महिला के ऊपर गिरने से उसकी मौत हो गई थी। महिला की हुई मौत गुस्साएं परिजनों ने सफीदों के खानसर चौंक पर शव रखकर 4 घंटे तक जींद-पानीपत रोड किया जाम किया था। इस घटना के पीछे परिजनों ने बिजली महकमें को दोषी ठहराया था। खातला गांव के ग्रामीणों ने कहा थ कि गांव में बिजली विभाग के अनेक खंभे आढे-तिरछे व झुके हुए खड़े है। एक साल के दौरान उन्होंने इस संबंध में विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को लिखित व मौखिक अनेक बार अवगत करवाया लेकिन उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया। विभाग की लापरवाही के कारण खेत में काम कर रही महिला माया देवी की मौत हुई है। जाम लगाने के बाद पुलिस ने धारा 304ए के तहत मामला दर्ज किया था। वहीं इसी सितंबर महीने में उपमंडल के गांव भुसलाना में देर रात टू-फेस लाईट आने से दर्जनों घरों के बिजली के उपकरण जल गए।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है