ABSLM 18/09/2021 एस• के• मित्तल :
सफीदों शहर स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर पिछले नौ दिनों से चल रहे श्री गणेश महोत्सव के सांयकालीन संकीर्तन में विशेष उत्साह देखने को मिला। इस भजन संध्या में बतौर अतिथि पूर्व पार्षद गौरव रोहिल्ला व उनकी धर्मपत्नी समाजसेविका मंजु रोहिला ने शिरकत की। इस मौके पर इरा फाऊंडेशन की अध्यक्षा गीतांजली कंसल विशेष रूप से मौजूद थीं। संकीर्तन का आगाज गणपति भजनों से हुआ। प्रसिद्ध भजन गायक भवनीश माटा ने अपने भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को आनंदविभोर कर दिया। यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...वहीं खुद मुख्यातिथि गौरव रोहिल्ला ने भजन गाकर सबको भक्ति रस से सराबोर कर दिया। ज्ञात रहे कि विगत 10 सितंबर को मंदिर प्रांगण में गजानन प्रतिमा की स्थापना की गई थी। तब से यहां प्रतिदिन प्रात:कालीन पूजन, सायंकालीन संकीर्तन व शयन आरती का आयोजन किया जा रहा है। सभी कार्यक्रमों में नगर के श्रद्धालुगण बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में पत्रकार विनय दीवान ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
फोटो कैप्शन 3.: मुख्यातिथि को सम्मानित करते हुए आयोजक।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है