AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

लाठी मारकर बाईक से गिराया गन प्वाइंट पर लेकर छिने रूपए

ABSLM 4/9/2021 एस• के• मित्तल सफीदों :

नगर के धर्मगढ़ रोड पर एक फीड मील कर्मचारी से उसकी कनपटी पर पिस्तौल रखकर रूपए छिन लिए। गनीमत तो यह रही कि उस कर्मचारी के पास कोई मोटी रकम नहीं थी अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में एक फीड मील के कर्मचारी विनोद सुनरैत ने कहा कि वह रात्रि 9 बजे करीब नगर के हाट रोड रेलवे फाटक से अपना काम पूरा करके बाईक द्वारा फीड मील की तरफ जा रहा था कि रास्ते में हाथ में लाठी लिए हुए 2 लोग उसकी मोटरसाईकल के सामने आ गए। उनमे से एक आदमी ने मुझे लाठी मारी जिससे मैं बाईक सहित गिर गया और गिरते ही दुसरे ने मेरी कनपटी पर पिस्तौल तान दिया और कहा कि कितने पैसे लेकर आया है, सभी निकाल दे। उन्होंने मेरी तलाशी ली। उस समय मेरे पास केवल केवल 100 रूपए थे। उन्होंने वे 100 रूपए भी जबरदस्ती निकाल लिए और वे लोग वहां पहले से खड़ी मोटरसाइकिल पर धर्मगढ़ गांव की तरफ भाग गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 394 व 34 तथा 25-54-59ए एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 

फोटो कैप्शन : गन प्वाइंट पर लेकर छिने रूपए

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है