AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

गुमशुदगी के दो अलग-अलग मामले दर्ज

ABSLM 26/09/2021 एस• के• मित्तल : 

सफीदों पुलिस ने गुमशुदगी के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव आफताबगढ़ निवासी बलदेव ने कहा कि मेरी कोमल (29) 23 सितंबर की रात को बिना बताए घर से कही चली गई। मैने अपने स्तर पर उसे काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई अतापता नहीं चल पाया। वहीं दूसरी शिकायत में गांव खेड़ा खेमावती निवासी नीलम ने कहा कि मेरा पति जगत सिंह ड्राईवरी करता है। मेरे पति जगत सिंह को बिट्टू नामक व्यक्ति 19 सितंबर को अपनी गाडी पर एक-दो दिन के लिए कहकर ड्राईवर के लिए लेकर गया था। काफी समय बीत जाने के बाद मैने बिट्टू से फोन पर बात की और अपने पति जगत सिंह बारे पुछा तो वह बोला कि जगत सिंह हमारे साथ नहीं गया था और वह रास्ते में मुरथल ही उतर गया था। आरोपी सही बात करने की बजाए वह हमें लगतार गुमराह कर रहा है। हमने जगत सिंह को काफी तलाश कर लिया लेकिन उसका कोई अतापता नहीं चल पाया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने महिला की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 


फोटो कैप्शन 3.: गुमशुदा 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है