ABSLM 26/9/2021 एस• के• मित्तल :
सफीदों पुलिस ने एक कार से बीयर व शराब बरामद की है। गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव बागडू खुर्द निवासी हर्ष कुमार व वार्ड 1 सफीदों निवासी ऋतिक अवैध रूप से शराब बेचने का धंधा करते है और वे दोनों एक कार में पानीपत रोड़ से शराब ठेका भरकर ला रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस ने पानीपत रोड पर नोकबंदी की तो समय बाद एक गाड़ी सफीदों की तरफ आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया। कार चालक पुलिस पार्टी को देखकर अपनी गाडी को एकदम से रोककर वापिस मोडऩे लगा तो पुलिस ने कार को घेरकर उसमें बैठे हर्ष व ऋतिक को काबू किया। पुलिस ने कार को चेक किया तो उसकी डिग्गी में 24 बोतल बियर 5000, 24 बोतल बियर हेवर्ड्स, 12 बोतल बियर काल्सबर्ग, 4 अध्धे शराब ठेका, 4 पव्वे शराब ठेका मार्का रॉयल स्टेक व 4 पव्वे शराब ठेका ऑल सीजन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है