ABSLM 17/09/2021 एस• के• मित्तल :
भाजपा युवा जिलाध्यक्ष प्रिंस मुद्गिल पर हमला होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में वार्ड 1 सफीदों निवासी प्रिंस मुद्गिल ने कहा कि मेरा दोस्त अविनाश को सफीदों स्थित उसके निवास पर छोड़कर अपनी गाड़ी से घर पर आ रहा था कि रात को करीब पौने 9 बजे मेरे घर से कुछ दुरी पर उसके वार्ड के ही साहिल ने अपनी मोटरसाईकिल मेरी गाड़ी के सामने अड़ा दी। मैने जब इसका विरोध किया तो उसने मेरे साथ कहासुनी शुरु कर दी।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
उसी वक्त साहिल का पिता भी मौके पर आ गया और दोनों ने मेरे साथ थप्पड़-मुक्कों से हमला बोल दिया। इस हमले में मुझे काफी चोटें आई हैं। मैने बड़ी मुश्किल से अपने फोन से अविनाश को फोन करके वहां बुलाया। अविनाश को मौके पर आता देखकर दोनों मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए मुझे बेसुध व अधमरा छोड़कर मौके से भाग गए। शिकायत के आधार पर पुलिस भारतीय दंड संहिता की धारा 341, 323, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है