ABSLM 23/09/2021 एस• के• मित्तल :
उपमंडल के गांव हाट स्थित दुग्ध डेयरी से 4 लोग पिस्तौल की नोक पर नकदी लूट ले गए। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव परासोली (मुज्जफरनगर) निवासी सलमान ने कहा कि वह उपमंडल सफीदों के गांव हाट में भैसों की डेयरी चला रहा है। सांय करीब साढ़े 5 बजे मैं व मेरे साथ मेरे ही गांव के साहिल व जाबीर डेयरी में हाजिर थे और भैसों को चारा डालकर दूध निकाल रहे थे। उसी समय चार व्यक्ति हमारी डेयरी मे अंदर आए और उनमें से 2 के हाथों में पिस्तौल व एक के हाथ में डंडा था। यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...उन्होंने हम तीनों को पिस्तौल दिखाकर कहा कि ज्यादा शोर किया तो गोली मार देंगे। उसके बाद उन्होंने हमारे ऊपर डंडों के वार करने शुरू कर दिए और कहा कि जो कुछ भी है निकाल दो। मेरी जेब में 15000 रुपए व जाबीर की जेब में 5000 रुपए थे। हम दोनों ने वह रकम निकालकर उनका दे दी। इसके साथ-साथ वे हमारे बैग में से 40000 रुपए नकद व सारे कागजात अपने साथ ले गए। जाते-जाते वे धमकी दे गए कि यहां से भाग जाओ। कल यहां दिखाई मत देना। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 395, 397 व 25-54-59 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है