AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

मुंद्रा बंदरगाह पर पकड़ी गई ड्रग्स की खेप पर पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने जताई चिंता कहा: अगर हेरोइन की खेप देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंच गई होती तो कितने लोगों का जीवन तहस-नहस करती

abslm 25/09/2021 एस• के• मित्तल:

मुंद्रा बंदरगाह पर पकड़ी गई थी 9000 करोड़ रुपये की ड्रग्स की बड़ी खेप पर आर्य जगत के दिग्गत नेता एवं पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य अपनी चिंता जाहिर की है। उन्होंने चिंता प्रकट की कि आखिर किस तरह इतने बड़े पैमाने पर नशे की खेप भारत तक पहुंची और अगर इस खेप का वितरण हो जाता तो कितने युवा नशे की गिरफ्त में आ जाते। उन्होंने कहा कि देश के कई इलाकों में नशे का कारोबार इस कदर जड़ें जमा चुका है कि उसे समाप्त करना बहुत बड़ी चुनौती है। नशे की गिरफ्त में आकर युवा असमय काल का ग्रास बन रहे हैं तथा परिवार तबाह हो रहे हैं। नशे के ये कारोबारी स्कूल-कॉलेजों में पढऩे वाले युवाओं को नशे की लत लगाते हैं और जब वे इसकी गिरफ्त में आ जाते हैं, तो वे इस संजाल का हिस्सा बन जाते हैं। हेरोइन व चरस आदि जैसे नशे युवाओं के शरीर और दिमाग दोनों को इस कदर अक्षम बना देते हैं कि वे बिना इसके रह नहीं पाते। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 


नशा न मिलने पर वे खुदकुशी कर लेते हैं या कई दूसरी तरह के अपराधों में संलिप्त हो जाते हैं, फिर उनका दर्दनाक अंत हो जाता है। कोई भी कल्याणकारी सरकार अपने युवा नागरिकों को इस तरह नशे की गिरफ्त में आकर मौत को गले लगाते नहीं देख सकती। हालांकि नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए नार्कोटिक्स विभाग है लेकिन वह वह छोटे-मोटे आपूर्तिकर्ताओं, नशा करने वालों को तो गिरफ्तार कर अपनी उपलब्धियां गिनाता रहा है, बड़े कारोबारी उसके चंगुल से बाहर ही रहे हैं। मुंद्रा बंदरगाह पर पकड़ी गई हेरोइन की खेप अगर देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंच गई होती, तो कितने लोगों के खून में घुल कर उनका जीवन तहस-नहस करती। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशाखोरी से दूर रहे। अपना ध्यान पढ़ाई, खेलों, धर्म-ध्यान, योगा व स्वाध्याय में लगाएं।

फोटो कैप्शन 7.: आर्य जगत के नेता एवं पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है