AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

डा. संदीप कंधवाल ने संभाला कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार

 abslm 25/9/2021  एस• के• मित्तल: 

शनिवार को सरला मौमोरियल राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार डा. संदीप कंधवाल ने संभाला। बता दें कि डा. संदीप कंधवाल मतलौडा स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य है और उनके पास इसराना और पीजी कॉलेज सफीदों का अतिरिक्त प्रभार भी है। कॉलेज पहुंचने पर कन्या कॉलेज के स्टाफ ने उनका बुके देकर स्वागत किया। डा. संदीप कंधवाल पूर्व में उच्चतर शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर रह चुके हैं। उनके पास फुल ब्राइट यूनाइटेड स्टेट अमेरिका की फेलोशिप है। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 

कार्यभार संभालते वक्त डा. संदीप कंधवाल ने कहा कि किसी भी कॉलेज का स्टाफ ही कॉलेज की ताकत होता है। उनके साथ समन्वय बनाकर कॉलेज के विद्यार्थियों की पढाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। कोई भी विद्यार्थी नि:संकोच अपनी समस्या लेकर उनसे सीधा सम्ंपर्क कर सकते हैं। डा. संदीप कंधवाल ने कहा कि कन्या महाविद्यालय सफीदों में छात्राओं के सामने सबसे बड़ी समस्या आवागमन और कॉलेज में विज्ञान संकाय नहीं होना है। जिसके के लिए वे उच्चाधिकारियों से संपर्क करके जल्द से जल्द समाधान करवाएंगे। इस मौके पर प्रोफेसर डा. तेजवीर सैनी, सुषमना चोपड़ा, सीमा गुप्ता, सविता, गीता, संजीव, मनजीत सिंह व पूनम शर्मा मौजूद थे।

फोटो कैप्शन 6.: डा. संदीप कंधवाल का स्वागत करते हुए कालेज के प्रोफेसर।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है