AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

करनाल में किसानों की होने वाली महापंचायत को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का बयान

 ABSLM 6/9/2021 एस• के• मित्तल सफीदों : 

कल करनाल में किसानों की होने वाली महापंचायत को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा भारत प्रजातांत्रिक देश है इसमें सबको अपनी अपनी बात कहने और प्रदर्शन करने का अधिकार है। किसान भाई भी अगर कल प्रदर्शन कर रहे हैं तो करे लेकिन शांतिपूर्ण तरीक़े से। गृह मंत्री ने कहा कि हमने सारे इंतज़ाम किए हैं। लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ रास्ते डायवरट भी किए गए हैं ओर वहां फ़ोर्स भी लगाई गई है। ADGP लॉ एंड ऑर्डर नवदीप विर्क को मैंने आदेश दिए है की वो खुद वहां पर रहेगे और सारी स्थिति को मॉनिटर करेंगे ताकि कल का सारा कार्यक्रम शांतिपूर्ण हो सके। इंटरनेट सेवा बंद करने के सवाल पर अनिल विज ने कहा कि इसकी आड़ में कुछ शरारती तत्व फ़ायदा ना उठा पाए और किसी तरह की अफ़वाहें ना फ़ैले इसके इसके लिए प्रशासन को कड़े फ़ैसले लेने पड़ते हैं। IAS IPS लॉबी विवाद पर विज ने कहा कि मैंने डीओपीटी की इजाज़त लेने के कहा था लेकिन मुख्यमंत्री ने मेरे आदेश को ओवररूल कर दिया। मुख्यमंत्री सर्वेसर्वा हैं और वे कुछ भी कर सकते हैं। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है