abslm 7/9/2021 सफीदों:
सफीदों की छोरी मीनाक्षी इन्सां ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाकर यह साबित कर दिया है कि वर्तमान दौर में लड़कियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। मीनाक्षी इन्सां ने एक दिन में लिंकडन ऐप पर 208 पोस्ट करके नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उसकी इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है तथा उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड की तरफ से मीनाक्षी इन्सां को एक मेडल, एक सर्टिफिकेट, बैच, इंडिया बुक रिकॉर्ड्स का स्टीकर, एक आईडी कार्ड, एक पेन और इंडिया बुक रिकॉर्ड्स की बुक भेजी गई है। मिनाक्षी ने इस उपलब्धि का सारा श्रेय संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां और अपने परिजनों को दिया है। संवाददाता से बातचीत में मीनाक्षी इन्सां ने कहा कि आजकल लोग सोशल मिडिया से जुड़कर उसे टाइमपास का साधन मानते हैं लेकिन अगर उसका सहीं इस्तेमाल किया जाए तो बहुत कुछ पाया जा सकता है। उसने इसी सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपना, अपने परिवार और अपने गुरू का नाम दुनिया में रोशन करने के लिए किया। मीनाक्षी ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के नाम इंडिया बुक रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड, गिनीज बुक रिकॉर्ड्स में अनेकों रिकॉर्ड अलग-अलग कार्यों के लिए दर्ज है। उन्ही रिकार्ड को देखकर उसके मन में भी इच्छा उत्पन हुई कि वह भी इस प्रकार इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा सकती है।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है