AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सीताराम कॉलोनी के श्री दुर्गा मंदिर में स्थापित श्री गणेश प्रतीमा को पालकी में बिठाकर धुमधाम से किया विसर्जित

abslm 19/09/2021     सफीदों: 

नगर की सीताराम कॉलोनी में स्थित श्री दुर्गा मंदिर में स्थापित की गई श्री गणेश प्रतीमा को नगर की हांसी ब्रांच नहर में पूरे विधि-विधान व पूजा-अर्चना के साथ विसर्जन किया गया। इस मौके पर संजीव शर्मा ,दीपक गर्ग, सत्यनारायण गर्ग, अशोक गोयल, सुभाष शर्मा, साहिल जैन, अभिषेक गर्ग, पंडित शिवरतन पांडे विशेष रूप से मौजूद थे। नगर की सीता श्याम कालोनी स्थित श्रीदुर्गा मंदिर में श्री गणेश की पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुगण श्री गणेश प्रतीमा को पालकी में विरोजित करके नहर की तरफ चले। पूरे रास्ते श्रद्धालु ढोल की थाप पर नाचते-गाते व रंग-गुलाल उड़ाते हुए साथ चले। महिलाए यात्रा में मंगल गीत का रही थीं। नहर पर पहुंचकर श्री गणेश प्रतीमा को चलते पानी में विसर्जित कर दिया गया। अपने संबोधन में पुजारी शिवनारायण पाण्डेय ने कहा कि गणेश का विसर्जन नहीं होता बल्कि उनकी जल समाधि होती है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री गणेश से अगली वर्ष फिर से आने व समाज की सुख-शांति की कामना की गई है।

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 

फोटो कैप्शन 7.: पालकी में श्री गणेश प्रतीमा को विसर्जन के लिए ले जाते हुए श्रद्धालुगण। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है